STORYMIRROR

Manju Saraf

Tragedy

3  

Manju Saraf

Tragedy

कोरोना से आया ज़िन्दगी में तूफा

कोरोना से आया ज़िन्दगी में तूफा

1 min
282


विदेश से लौटी अरीना की ज़िंदगी में तूफान सा आ गया जब वह कोरोना से बचने अपने शहर वापिस आई और अपना चेकअप कराया एहतियात के तौर पर ,लेकिन उसे क्या पता था कि वह अपने साथ कोरोना वायरस लेकर लौटी थी । उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट से सोशल मीडिया में तरह तरह की खबरों का कुछ ऐसा भूचाल आया कि उसके घरवाले भी परेशान हो गए ।

"हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें मानसिक रूप से परेशान करने की जगह स्वयं स्वस्थ और सतर्क रहें " अरीना के पापा की अपील इतनी मर्मस्पर्शी थी हम सोचने पर मजबूर हो गए कि आज कोरोना की वजह से किसी की निजी जिंदगी कैसे सोशल मीडिया पर उछाली जा रही है जो परेशान हैं उनकी परेशानी को और बढ़ाया जा रहा इन खबरों के द्वारा ।

 वाक़ई उनकी खबर को इतना फैलाने की बजाय यदि खुद पर अपने आसपास के वातावरण पर ध्यान दें लोग, तो ज्यादा बेहतर होगा ।अब मीडिया पर यह एक संदेश लोगों को दिया जा रहा था । 




Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy