कोरोना एक त्रासदी
कोरोना एक त्रासदी


कोरोना एक महामारी है, इस त्रासदी पर विजय पाना है जरूरी, इसमें इतना भयानक रूप ले लिया, अब इस पर रोक लगाना है जरूरी,
कोरोना ने अब तक लाखों लोगों को अकाल मृत्यु कर अपना शिकार है बनाया, इससे अब मुक्ति पाना है जरूरी,
समस्त संसार को कोरोना ने पूर्ण रूप से प्रभावित किया, इस पर पार पाना है जरूरी,
कोरोना एक महामारी है, इस त्रासदी पर विजय पाना है जरूरी,
वैज्ञानिकों को अब इसकी चुनौती को स्वीकारना होगा,अपनी शोध से इसकी दवा व टीका बनाने की चुनौती को स्वीकारना होगा,
समस्त विश्व की जनता को सोशल डिस्टेंसिंग को भविष्य में अपनाना होगा, हाथ धोना, सैनिटाइजेशन व स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना होगा,
कोरोना जैसी महामारी को हराना होगा, इस पर विजय पाना होगा,
लॉक डाउन से छुटकारा पाना होगा, छींक आने, बुखार होने पर व सांस में तकलीफ होने पर इसे छिपाने के बजाय डॉक्टर के पास जाना होगा,
बीमार होने पर स्वयं ही आइसोलेशन व क्वारंटाइन होने को अपनाना होगा, समस्त विश्व को मिलजुल कर आपसी सहयोग से इस बीमारी पर विजय पाना होगा,
कोरोना एक महामारी है इस त्रासदी पर विजय पाना है जरूरी, समस्त विश्व को कोरोना पर विजय पाकर लॉक डाउन से मुक्ति पानी होगी,
समस्त विश्व को अपनी अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना होगा,
भविष्य में ऐसी बीमारी ना हो इसके उपाय भी ढूंढने होंगे,
हमें भारत में भी मिलजुलकर कोरोना को हराना होगा, इस बीमारी को देश से भगाना होगा,
कोरोना एक महामारी है इस त्रासदी पर विजय पाना है जरूरी।