VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

2  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

बचपन की सीख

बचपन की सीख

2 mins
125


बचपन बड़ा हो अनूठा होता है बचपन अक्सर बचपन ही रहता है बचपन की घटना कभी कभी हमें हमेशा के लिए सीख दे जाती है ऐसी ही एक घटना का हम यहां जिक्र कर रहे है जो इस प्रकार से है एक गांव में रामदीन का परिवार रहता था उनके दो बेटे राम और श्याम थे उनकी माता रामप्यारी थी पति पत्नी अपने बच्चों से प्यार करते थे राम बड़ा ही नटखट था श्याम बड़ा ही शांत स्वभाव का था दोनों मिलकर उठा पटक करते रहते थे उनकी मां इनका ध्यान रखती थी, लेकिन वह प्रतिदिन कुछ न कुछ कर ही बैठते थे राम अक्सर चोट खा लेता था इसलिए उसकी मां उसका ज्यादा ध्यान रखती थी उसे जिस कार्य के लिए मना किया जाता वह अक्सर उसकी कार्य को करना चाहता था मां जब भी रोटी बनाती वह उसे तंग करता था वह हर चीज को छूने का प्रयास करता था एक दिन उनकी मां थोड़ी देर के लिए तवा अंगीठी पर रखकर कही गई, तो दोनों ने उसे छेड़ने का प्रयास किया राम ने तवे को इधर उधर किया तो तवा उसके पैर पर गिर गया उससे उसके हाथ पैर दोनों बुरी तरह जल गएवह चिल्लाया मां दौड़ी दौड़ी चली आई उसने उसकी हालत देखी उसे बड़ा दुख हुआ लेकिन वह क्या कर सकती थी उसने उसे डॉक्टर को दिखाया डॉक्टर ने उसे दवा दी थोड़े दिन बाद वह ठीक हो गया लेकिन इस घटना से उसे सीख मिल गई कि तवे को छूने से हाथ जल जाता है अब वह बड़ा होने लगा लेकिन वह तवे या अन्य गर्म चीज के पास जाने से डरने लगा, उसे पता चल गया कि इससे हाथ जल जाता है बड़े होने के बाद भी उसे वह घटना याद रहती थी इसलिए कहा जाता है कि बचपन की सीख हमेशा याद रहती है 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational