VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

3  

VIPIN KUMAR TYAGI

Inspirational

चमत्कार का विश्वास

चमत्कार का विश्वास

3 mins
182


आज मैं आपको एक कहानी सुना रहा हूं जिसमें एक बच्चे के विश्वास व चमत्कार की बात की गई है एक गरीब परिवार एक शहर में रहता था उस परिवार में मम्मी, पापा,बे टी व बेटा रहते थे वह परिवार मजदूरी करता था अचानक एक समस्या उस परिवार में आई उस परिवार में लड़की गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चला टेस्ट में पता चला की वह तो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी डॉक्टर ने उनसे कहा कि आप इस लड़की को किसी अच्छे हॉस्पिटल में ले जाए ताकि इस बच्ची का ठीक से इलाज हो सके, लेकिन उस परिवार के पास उतना पैसा नहीं था अतः उन्होंने इलाज की उम्मीद छोड़ दी, तथा वह परिवार अब भगवान के किसी चमत्कार की उम्मीद में था एक दिन जब पति पत्नी घर पर बात कर रहे थे तो उनके छोटे बेटे ने यह बात सुन ली उसे लगा की यदि वह चमत्कार खरीद कर लाए तो उसकी बहन ठीक हो सकती है उसने सोचा की उसके पास कुछ पैसे है तो क्यों न उस पैसे से वह चमत्कार खरीद कर लाए उसने अपने पैसे लिए तथा उन्हें लेकर एक दुकान पर गया उसने दुकानदार से कहा कि अंकल आप मुझे चमत्कार दे दो जिसकी मुझे जरूरत है मेरी बहन बीमार है उसके इलाज के लिए मुझे इसकी जरूरत है दुकानदार ने बच्चा समझकर उस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उस समय वहां पर एक अमीर आदमी भी खड़ा था उसने उस बच्चे की बात सुनी और उससे पूछा कि आपको यह किसने कहा तो उसने बताया कि मेरे पापा मेरी मां से कह रहे थे कि डॉक्टर ने कहा कि अब उसे कोई चमत्कार ही बचा सकता है वह व्यक्ति सोचने लगा कि ऐसी क्या बात है जो यह बच्चा इस प्रकार की बात कर रहा है उस व्यक्ति ने सोचा की मैं क्यों न यह पता करूँ की क्या बात है उसने उसकी बहन का पता किया तो पता चला कि गरीबी के कारण वह परिवार उसका इलाज नहीं करा पा रहा है उस व्यक्ति ने उनकी सहायता करने का प्रण लिया उसने बच्चे से कहा की मैं आपको चमत्कार खरीद कर दे दूंगा मुझे पता है कि यह कहां मिलेगा आपके पास कितने पैसे है उस बच्चे ने कहा की उसके पास 5 रुपए है आप मुझे खरीद कर ला कर दे दे उसने बच्चे से पैसे लिए और उसके पापा से बात कर कहा कि आप अपनी लड़की को शहर के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में भर्ती करे उसका खर्चा मैं दूंगा उस लड़की को भर्ती करा दिया गया उसका इलाज हुआ तथा वह ठीक होकर घर आ गई उसकी मां ने पूछा कि यह चमत्कार कैसे हो गया, उसके पापा ने कहा कि यह चमत्कार केवल मेरे बेटे के कारण हुआ उसने चमत्कार खरीद लिया उस व्यक्ति ने हमारी बच्ची के लिया चमत्कार किया उसने मेरी बेटी का इलाज कराया और मेरी बेटी ठीक हो गई यह एक बच्चे के विश्वास की जीत है जिसने उस विश्वास को 5 रुपए में खरीदा चमत्कार हुआ बच्ची का इलाज हुआ इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि यदि हमारा विश्वास मजबूत हो तो हम हमेशा जीतेंगे ही अतः हमें हर परिस्थिति में अपने विश्वास को बनाए रखना है और ईश्वर पर विश्वास बनाए रखना है



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational