Devaram Bishnoi

Abstract

4  

Devaram Bishnoi

Abstract

-ज़िंदगी के सच्चेअनुभव-

-ज़िंदगी के सच्चेअनुभव-

3 mins
23



------------------------------------------------------------------------------

मेरे जीवन का एक दुःखदाई समय का किस्सा शेयर कर रहा हूं।हम चारअज़ीज़ लंगोटिया यार कि प्रगाढ़ मित्रता कि गांव पीथावास के लोग हमेशा तारीफ करते थें।हमारे में से सिर्फ एक मित्र रोड़वेज बस ड्राइवर था।बाकी मेरे पास भी एक छोटी सी जोब थी।लेकिन हमारे चारों मित्रों में से दोनों मित्र बैरोजगार थें। फिर भी हम सब कुल मिलाकर जैसे तैसे करके गरीबी में गुजारा करते हुए भी आपसी प्रेम दोस्ती निभातें आ रहें थें। परन्तु हक़ीक़त में एक दिन हुआ यूं कि हम तीनों एक मैं और मेरे दोनों बैरोजगार मित्र किसी काम के सिलसिले में प्राइवेट बस में सवार होकर जिला मुख्यालय जोधपुर शहर तो पहूंच गये।बाकी किसी के पास एक रूपया भी जैब में नहीं था।वो तो हमेशा मेरे भरोसे साथ आते जाते थें इसलिए उन्होंने मुझे बस स्टेशन पर देखते ही जल्दी में मेरे साथ चलने को बस पकड़ ली।

अब हम जब जिला मुख्यालय जोधपुर शहर पहुंचे कुछ इधर-उधर घुमते हुए जब शहर के एक मैन चोराहा पर पहुंचे।तो सबने हर रोज़ कि भांति दोपहर कि चाय मिर्ची बड़ा खिलाने का मुझसे कहा।परन्तु मैंने उन्हें मेरी व्यथा सुनाई कि मैं तो आज़ मेरा पाकेट पर्स घर पर भूल गया हूं।क्या आप दोनों के पास दोपहर कि चाय मिर्ची बड़ा खिलाने के पैसे नहीं हैं।तो फ़िर चाय मिर्ची बड़ा खाने के बिना भूखे पेट घर तक बिना बस किराया के कैसे पहुंचेंगे।तो हमने ईश्वर पर विश्वास भरोसा करते हुए हमारे बस ड्राइवर मित्र को बुलाया।वो हमारे पास आकर बोला अभी तो मेरे पास एक रूपया भी नहीं हैं।बस लेकर वापिस आऊंगा तब मेरे पास कुछ पैसे एकत्रित हो जायेंगे।हम तीनों मित्र ऐसी ही किसी के पास पैसे नहीं होने कि उधैड़बून में चोराहा पर खड़े थे।तभी एक राजनैतिक दल कि कारआकर हमारे एकदम पास रूकी।उसमें हमारे गांव के पास के एक वृद्ध व्यक्ति बैठे थे।जो कि हमें सबको पहचानते थे।उन्होंने हमें बताया कि इस कार मालिक राजनेता जी कोआपके गांव के वार्ड पंचों के वोटों कि प्रधान पंचायत समिति-मंडोर जोधपुर उम्मीदवार पद पर चुनाव जीतने के लिए सख्त ज़रूरत है।और मुझे यह पता है कि आप गांव के सभी वार्ड पंचों के वोट दिलाने कि सक्षमता रखते हैं।कृपया इन्हें सभी वार्ड पंचों के वोट दिलाने में मदद करें।आप अब मेरे साथ कार में बैठ कर प्रधान पंचायत समिति-मंडोर जोधपुर उम्मीदवार कैंप अस्थाई कार्यालय में चलों।हम सब भोजन चाय वगैराह डिनर ग्रहण करके आप हम सब आपके साथ कार लेकर आपके गांव चलेंगे।आप सब वार्ड पंचों को एक स्थान पर एकत्रित करके हमें वोटिंग के लिए तैयार करके हमारे साथ हमारी राजनैतिक दल कि बाड़ाबंदी में भेज देंवें।हमने कैंप में पहुंच चाय भोजन वगैराह किया और फिर प्रधान पंचायत समिति-मंडोर जोधपुर उम्मीदवार पद पर खड़े राजनीतिक दल के नेताजी से मुलाक़ात हुई उन्हें हमारे गांव के सभी वार्ड पंचों के वोट दिलाने का भरोसा दिलाया।और फिर उनकी कार द्वारा हमारे गांव घर तक पहुंचे।वहां पहुंचने के बाद गांव के सभी वार्ड पंचों को एक स्थान पर एकत्रित कर गोपनीय मुलाकात करवाई मिलवाया।और हमारे पक्ष के गांव के एक सिनियर सिटीजन राजनैतिक कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां सौंपी सभी वार्ड पंचों को तैयार करके उनके साथ में भेज दिया।यह हमारे द्वारा ईश्वर पर भरोसा अटूट विश्वास का नतीज़ा था कि हम बिना पैसे हीअपने घर पहुंचे।यह एक सच्ची यादगार दिलचस्प घटना हमारे साथ घटित हुई थी।आप सबके साथ सांझा कर रहा हूं।शायद आपको पसंद आएगी।।

लेखक:देवाराम बिश्नोई जोधपुर राजस्थान🙏 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract