STORYMIRROR

Devaram Bishnoi

Children Stories

4  

Devaram Bishnoi

Children Stories

ग्रामीणों बच्चोंकि शिक्षा चौपट

ग्रामीणों बच्चोंकि शिक्षा चौपट

1 min
261

कोरेना कि वजह से ग्रामीण बच्चों कि

शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई।


प्राईवेट स्कूलों मेंंआनलाईन पढ़ाई करवाई जाती हैं।

परन्तु ग्रामीण बच्चों के पास आनलाईन पढाई के

लिए संसाधन उपलब्ध नहीं हैं।


जैसे कमप्यूटर लैपटॉप स्मार्ट मोबाइल फोन नेटवर्किंग

डाटा इत्यादि कि सुविधाएं नहीं हैं।


इसलिए ग्रामीण बच्चों कोअभीअतिरिक्त पढ़ाई करने

के लिए कुछ सरकारी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाय।

जिससे ग्रामीण बच्चे टयूशन वगैराह करके शहरी

बच्चों से शिक्षा मेंं पिछड़े नहीं।


ग्रामीण बच्चों को प्रतियोगिता मेंं पिछड़ने से

बचाया जा सकें। 

केन्द्र एवं राज्य  इसी वर्ष के बजट सत्र मेंं ग्रामीण

 बच्चों कोआर्थिक सहायता कि व्यवस्था कि जाय। 


Rate this content
Log in