जिंदगी है कट जायेगी
जिंदगी है कट जायेगी
देख जमाने भर में है निंदा
फिर भी मोहब्बत है जिंदा,
प्यार की छांव में नहीं है,
फिर भी जलता दिल है जिंदा।
लगी है चोट दिल पर
आंखें नम हैं गमजदा,
सोचा नहीं एक बार भी,
मेरा क्या होगा बेवफा।
यूं ही गुजर जायेगी,
जिंदगी है कट जायेगी,
उल्फत न सही तेरी,
यादों के सहारे गुजर जायेगी।