जादू है इस दुनिया में
जादू है इस दुनिया में
एक गांव को लोग जादू का गांव कहते थे। जादुई दुनिया की सबसे बड़ी चीज होती है जादू हर चीज में है। उस गांव के लोगों का मानना था कि गांव में स्वयं महादेव शंकर आते हैं। पर यह बात में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए गीता नाम की एक लड़की थी वह अपने दोस्तों के साथ गई। उस गांव के लोगों का भगवान शिव पर बहुत ही विश्वास था। उस गांव में जादुई बहुत चीजें थी। उस गांव में एक दिन एक पुजारी आया जो बहुत ही दूर से तपस्या करके आया था कहा जाता है कि वह पुजारी भगवान शिव का भक्त था। उन्होंने एक बच्चे को आशीर्वाद दिया था के पास शक्तियां होंगी। जो बच्चा अभी तक धरती पर आया भी नहीं था उसके पास शक्ति यह बात जानकर पूरा हो गया और सब ने उस बच्चे के जन्म का इंतजार किया। रात के 12:00 बज चुके थे जो वक्त महादेव शंकर के द्वार बंद होने का वक्त होता है 12:30 हो चुके थे और बच्चे का जन्म करीबन 12:32 पर हुआ ऐसा कहा जाता है स्वयं महादेव ने जन्म लिया है था। वहां के लोगों का आस्था जो भगवान शिव पर था वह सच था उस बच्चे ने भगवान शिव के आशीष से जन्म लिया था। 1 दिन उस गांव में श्यामसुंदर नाम के आदमी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टर बोल चुके थे कि वह मर चुका है। पर उस बच्चे ने कहा यह मरे नहीं है यह अभी भी महादेव की आराधना में लीन है। उस बच्चे ने कहा कि इनके साथ कुछ मत करो इन्हें 15 दिन ऐसे ही छोड़ दो। गांव वाले उस बच्चे को बहुत ही आदर सम्मान देते थे जिस कारण से उन्होंने कहा ठीक है तुम जो कहते हो वह सत्य होता है हम इन्हें 15 दिन छोड़ देते हैं। फिर 15 दिन बाद श्याम सुंदर जी अपने आराधना से बाहर निकले और बोले मुझे भगवान शिव ने खुद दर्शन दिया है और कहा है कि श्याम सुंदर इस गांव में मृत्यु किसी की नहीं होगी लोग दीर्घायु होंगे। और लोग तब से उस बच्चे की बातों को सच मानने लगे क्योंकि उसने कहा था 15 दिन में श्याम सुंदर जी 15 दिन में अपनी तपस्या से बाहर आ चुके थे। इन लोगों ने कहा कि जादू कोई चीज है जो हर चीज होती है लोग कहते हैं काला जादू लोगों को हानि पहुंचाने के लिए किया जाता है अस्त्र-शस्त्र ब्रह्मास्त्र जैसे बहुत सारे नाम वाले अस्त्र में जादू होता है जो भगवानों की देन होती है भगवान ही जादू कर सकते हैं ऐसा कहते हैं पर जादुई बहुत सारी किताबें हैं यह बात सच है कि हम जादू के हैं पर यह दुनिया हम से भी बड़ी जादू के खेल में खेलती है। हिप्नोटाइज किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना या उसे अपने बस में करके सारी बातों को जानना भी एक जादू है। इस बच्चे ने यह सारी बातें उन्हें बताइए और वह लोग बहुत खुश हुए कि हां जादुई दुनिया है यह यहां भगवान जो जादू करते हैं और इंसान जो करते हैं उनमें बहुत सारा फर्क होता है।
एक वक्त उस गांव में एक अजीब इंसान आया जो बस लोगों को मारना चाहता था। यह बात उस बच्चे को पता चली और वह आया उस बच्चे ने अपने शरीर की आत्मा को शांत किया और फिर उसने उस इंसान के शरीर को अपने बस में किया और फिर शांति पूर्वक उस बच्चे की मन में जो भावना आती और जो वह करने को कहता वह इंसान वही करता लोग कहते कि भगवान का चमत्कार है यह बात सही है उसे जादू के तरीकों से अपने बस में किया गया था उसे भगवान शिव की दी हुई जादू का उपयोग करके अपने बस में किया गया था।
उसके बाद से उस गांव में जादू की चर्चा होने लगी उसी गांव में नहीं तो बाहरी गांव के लोग भी उस जादू के बारे में जानने लगे और बहुत लोगों को इन सब के बारे में जानने में बहुत दिलचस्पी है उसमें से एक गीता भी थी गीता ने इन बातों को जाना और यह बात सच है वह मान चुकी थी उसने शांति के प्रति कुछ बच्चे से बहुत ही प्रेम पूर्वक पूछा क सब कैसे और अचानक से गीता की टीम का एक इंसान को एक सांप ने काट लिया और वह मर चुका था उस बच्चे के छूते ही वह जिंदा हो गया यह बात गीता को बहुत अजीब लगी गीता ने कहा यह सब सच्चाई है क्या ऐसा भी होता है सब लोगों ने कहा हां यह सच्चाई है क्योंकि यह नकारात्मक शक्ति लोगों के हानि के लिए जादू नहीं किया जाता अच्छाई के लिए यह सारी जादुई की जाती है।
जादू शांति का प्रतीक है ना की किसी को हानि पहुंचाने के लिए खुद जादुई किताब है जो नर को लाती है ऐसी लिखी हुई किताबों को लेख में लिखा गया है जो लेख किसी को आती नहीं पर अगर किसी ने उसको पढ़कर वैसी विधओं को शुरू कर दिया तो इस विश्व में बहुत सारी हानियां हो सकती है। हर इंसान में एक अलग ही शक्ति होती है जो इंसानों को खुशी देती है शांति देती है। गीता ने इस बातों को अपनी एक किताब में लिखा और उसने सबको बताया कि जादू एक शक्ति है भले ही गलत और सही अलग अलग जादू होती है पर जादू जादू है जादू कोई गलत चीज नहीं जादू में ई है और उस गांव में जो जादू है वह भगवान शिव शंकर की देन है यह जादू बहुत ही अच्छी है लोगों को आस्था और विश्वास पर अटल रहना सिखाती है।
उस गांव की जादू के बारे में सुनकर मुझे भी बहुत ही अच्छा हुआ और मैंने भी माना कि जादू होती है और इसलिए मैं 1 दिन लोगों को वश में करने वाली जादू को देखना चाहती थी इसलिए उस गांव में गई और पता चला कि हां वह जादू ही थी जो लोगों में है उन सारे लोगों में एक जादू थी जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती थी यह जादू बहुत ही शांत और एकाग्रता से की जाती है।
जादू को मानकर समझती हूं और इस जमाने में जादुई शक्ति बहुत है जैसे कालचक्र जो हमें आगे की युग में जात में की जाए। कहते हैं आज भी इस धरती पर अश्वथामा हैं भगवान श्रीकृष्ण की शराब की वजह से आज भी वह इस धरती पर है भटकते रहते हैं भगवान श्री कृष्ण ने उनके माथे से जो मनी निकाल दी थी उस कारण जो उन्हें पीड़ा होती है उसके लिए वह तेल और हल्दी हर किसी से मांगते हैं अश्वत्थामा हर किसी के सामने नहीं आते और वह इस धरती पर हैं यह बात हर कोई मानता है। कहते हैं धरती पर परियां होती हैं भूत होते हैं बहुत कुछ लोग मानते हैं इन्हीं लोगों के पास शक्ति होती है पर यह इच्छाओं को पूरा करने के लिए धरती पर एक वक्त आती है और उनकी जादुई शक्तियों से यह संसार शांति दी हुई है। जादू है यह मानना चाहिए क्योंकि जादू सच्चाई है परियों प्रिया भी एक सच्चाई है वह इच्छाओं की पूर्ति के लिए आती है पर वह कोई उनकी आराधना करके बुलाए तभी वह आती हैं और वह जो आती है तो उन्हें जिस तरह से बोलना चाहिए यह सारी बातें किताबों में लिखी रहती है वरना उन्हें गलत तरीके से अगर बोल दिया तो वह क्रोधित भी हो जाती हैं और हमारा साथ और हमारी मदद नहीं करती। जादू अगर चाहिए तो पहले वह किताबें पढ़े जो जादू में है जादू में भी बहुत मुश्किल है क्योंकि जादू करना अर्थात भगवान को बुलाना और उसमें आदर सम्मान बहुत जरूरी होता है जादू भी करने से पहले सोच समझ कर करें।
