इश्क़ की जंग भाग - 10
इश्क़ की जंग भाग - 10
गतांक से आगे :-
पूरा घर जगमगा रहा था। मेहमान भी आने शुरू हो गए थे। तभी वहां लड़की वाले आ गए। सबने उनका बहुत ही अच्छे से स्वागत किया। वहां अक्षय की गैंग भी मौजूद थी। श्रेया और आयशा को देख नमन अक्षय से बोला, "भाई ये यहां क्या कर रही है? तूने बताया नहीं की ये भी आ रही है? अरे यार इसके साथ वाली वो क़ायनात भी आ रही है क्या?"
अक्षय ने इसे घूर कर देखा तो वो सकपका गया। अक्षय फिर श्रेया और आयशा को देखकर आराम से बोला, "श्रेया शीतल भाभी की बहन है। और आयशा और क़ायनात की दोस्त तो ये ज़ाहिर है कि वो भी आयेंगे। "
तो रॉनी इधर-उधर नज़र घूमते हुए बोला," भाई लेकिन क़ायनात तो दिख नहीं रही।"
उनकी बातों से चिढ़कर कनिष्का बोली, "क्या तुम लोगों ने क़ायनात क़ायनात लगा रखा है। हम भी हैं यहां तो प्लीज हम पर फोकस करो। और उस क़ायनात का नाम हमारे ग्रुप में नहीं लिया जाएगा। ब्लडी बिच!"
जैसे ही अक्षय ने क़ायनात के कनिष्का के मुँह से गाली सुनी उसका पारा चढ़ गया। उसने उसका गला पकड़ लिया। वो लोग कोने में थे तो किसी का भी उनपर ध्यान नहीं था। कनिष्का अपने - आप को छुड़ाने की कोशिश कर रही थी लेकिन अक्षय पर तो कोई असर ही नहीं हुआ। फिर नमन और रॉनी ने अक्षय के हाथ से कनिष्का का गला छुड़ाया। और रितिका और तन्वी ने कनिष्का को पानी पिलाया। अक्षय वहां से जाते हुए बोला, "आगे से उसके खिलाफ एक भी शब्द बोला तो आज तो छोड़ दिया लेकिन तब नहीं छोड़ूंगा।"
इतना बोल वो वहां से चला गया और वो पांचों उसे समझने की कोशिश करने लगे। उधर जब आयशा ने अक्षय को देखा तो सर पर हाथ रखके कहा, "ओह शिट!"
तो पास में खड़ी श्रेया जूस पीते हुए बोली, "क्या हुआ? "
तो आयशा कांपते हुए बोली," यार वो मैं क़ायनात को ये बताना भूल गयी कि सगाई में ये अक्षय भी होगा।"
ये सुन श्रेया के मुँह से जूस निकल गया और वो खांसने लगी। आयशा ने उसकी पीठ सहलाई। श्रेया बोली," ओह नो! क़ायनात इज़ हेयर!"
क़ायनात ने आज ऑरेंज कलर का बहुत ही सिंपल गाउन डाला था। बालों का उसने बन बनाया हुआ था और उसकी दो लटें उसकी गालों को चूम रही थी जिन्हें उसने कर्ल किया हुआ था। ये गाउन आदिल जी ने उसके लिए पहली बार पसंद किया था। क़ायनात ने makeup के नाम पर सिर्फ एक ऑरेंज लिपस्टिक और आय लाइनर लगाया था। तभी उसके पीछे से ब्लू और व्हाइट थ्री पीस सूट में अयान निकला। उसे देख तो जैसे श्रेया की बिन मांगे मुराद पूरी हो गयी। अयान यहां 2 कारणों के लिया आय़ा था। पहला कारण क़ायनात और दूसरा कारण अमित जी के साथ उसकी एक डील। उसने क़ायनात से कहा, "आप एंजॉय करिए अपने फ्रेंड्स के साथ हम दोनों 1 घण्टे में पार्किंग में मिलेंगे।"
क़ायनात ने हाँ में सिर हिलाया और आयशा और श्रेया की तरफ चली गयी। जैसे ही वो वहां पहुंची। उसने उन दोनों के आगे चुटकी बजाई क्यूंकि दोनों ही उसे देखने में खो गए थे। सिर्फ वो दोनों ही नहीं बल्कि वहां उपस्थित सब लोग क़ायनात को देखने में बिजी थे। सावित्री जी अमित जी के पास आयीं और बोलीं, "अमित बेटा ये खूबसूरत लड़की कौन है?"
तो अमित जी बोले, "माँ ये शेख फॅमिली की इकलौती और आदिल शेख की बेटी, क़ायनात शेख है।"
सावित्री जी बोलीं, "अच्छा! किसकी तरफ से?"
तो वो बोले, "माँ ये मुझे भी समझ में नहीं आ रहा कि ये किसकी तरफ से है क्यूंकि मेरी एक डील तो हुई थी शेख कंपनी से लेकिन ये लड़की तो लड़की वालों के साथ बतिया रही है। "
तभी अयान उनके पास आया और बोला," मिस्टर देशमुख हमारी सिस्टर लड़की वालों की तरफ से है और हम आपकी तरफ से। श्रेया और आयशा हमारी सिस्टर की फ्रेंड हैं। "
तो अमित जी बोले," ओके! ओके! वेलकम मिस्टर शेख! प्लीज एंजॉय द पार्टी! "
अयान ने ह्म्म कहा और अमित जी वहां से बाकी मेहमानों को अटेंड करने चले गए। वहां क़ायनात बोली," क्या हुआ आप दोनों को? ऐसे क्या देख रहीं हैं हमें? "
तो श्रेया बोली," यार तू न बहुत खूबसूरत लग रही है आज।"
तो क़ायनात नाराज़गी का नाटक करते हुए बोली," सिर्फ आज!?"
तो वो बोली, "नहीं! नहीं! तू तो है ही खूबसूरत!"
तो क़ायनात फिकी तरह मुस्करा दी। तभी उसे सामने से कनिष्का, तन्वी और रितिका दिखे। उन्हें देख वो हैरान हो गयी। उसने उन दोनों से पूछा," ये तीनों यहां क्या कर रहीं हैं?"
तो श्रेया आयशा से धीरे से उसके कान में बोली, "मर गए!"
आयशा बोली," काया वो यार........ जो श्रेया के......... जीजाजी मतलब दूल्हे राजा हैं.............. वो हमारे.......... सीनियर................ अक्षय के भाई हैं............. "
तो क़ायनात बोली," मुझे पहले क्यूँ नहीं बताया?"
तो आयशा बोली, "यार मैं भूल गयी। हमें उस दिन कैफेटेरिया में श्रेया ने इसीलिये बुलाया था लेकिन तू इसकी पूरी बात सुनती कि पहले ही तू चले गयी। "
तो क़ायनात ने कुछ नहीं कहा। तभी उनके पास नमन और रॉनी आए। नमन बोला, "हेल्लो गर्ल्स! वेलकम! हाय क़ायनात जी! ओह सॉरी अस्ल आम माले कुम! "
तो क़ायनात जवाब में बोली," खुदा हाफ़िज़! "
और वहां से अयान के पास चली गयी क्यूंकि अयान ने देख लिया था कि कोई लड़का उससे बात कर रहा था। अयान बोला, "उन महाशय की तारीफ?"
तो क़ायनात ने गहरी साँस लेकर बोला," मेरे सीनियर हैं! आपको बताया था न अपने एक सीनियर अक्षय सर! उन्हीं के भाई दूल्हा हैं। "
ये सुन अयान चौंक गया। उसने कहा, "आपको कोई मुश्किल तो नहीं? हम अभी चलते हैं!"
तो क़ायनात ने अयान का हाथ पकड़कर कहा," नहीं भाईजान! हमें कोई मुश्किल नहीं है। अभी तो सिर्फ 15 मिनट हुए हैं। 45 मिनट रहते हैं। "
तो अयान मुस्करा दिया। तभी स्टेज पर अमिट जी आए और बोले, "Hello everyone! I am so much happy for my son, Anil! Today we are having a great personality between us. We are having a great businessman, Ayaan Sheikh, son of Aamir Sheikh and the only daughter of Sheikh family, Miss Kaynat Aadil Sheikh!"
सब लोग तालियां बजाते हैं तो सारी लाइट बंद हो जातीं हैं और 2 स्पॉट लाइट क़ायनात और अयान पर पड़ती हैं। अयान को तो इन सब की आदत थी। पर साथ ही साथ क़ायनात को भी इसकी आदत थी। वो जिस भी समारोह में जाती वहां की लाइम लाइट बन जाती। अक्षय ने उसे अब देखा था। वो तो उसे देखता ही रह गया।
CONTINUED....................

