गृहणी की सेवनिवृति
गृहणी की सेवनिवृति


आज शिवम अपनी नौकरी में साठ साल पूरे करने के बाद सेवानिवृत होने वाले है। सुबह की चाय के साथ शिवम अपनी पत्नी अमिता से कहते हैं, कल से मैं तुम्हें भी तुम्हारे कामों से सेवानिवृति दिलवाऊँगा। सुबह की चाय मैं बनाऊँगा और तुम यहाँ अख़बार पढ़ती हुई चाय का इंतज़ार करना। दोनो पति-पत्नी इस बात पर खुल कर हँस पड़े।
बात थी तो छोटी लेकिन बहुत ही गहरी। आज तक शायद ही किसी ने गृहणी के सेवनिवृति के बारे में सोचा हो।