STORYMIRROR

कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Abstract

3  

कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Abstract

गोलगप्पे

गोलगप्पे

1 min
165


जब से मुन्ना हुआ था वह मानो घर में कैद हो गई थी.

वह सकल घरेलू महिला थी.

अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए उसका मुन्ना कब बाप भी बन गया...यह कैलेंडर देख कर उसे अहसास हुआ था.

आज उसकी कोई स्पेशल वाली तो नहीं बस हर साल की तरह बीतती हुई सालगिरह थी...

खैर, पतिदेव आज उसे लेकर बाहर आ गए थे.

“गोलगप्पे खाओगी...?” – एक अज़ब सी चहक थी पतिदेव की आवाज़ में.

वह उसकी सहमति आँखों से ले चुके थे.

गोलगप्पे खाते हुए उसकी आँखों से जो आंसू निकल रहे थे वह ज़िन्दगी के न जाने कितने खट्टे-मीठे-तीखे तजुर्बों का मिला जुला भाव था.

गोलगप्पे वाला भी मन लगा कर उन्हें खिला रहा था.

उसे भी शायद वर्षों से इस दम्पत्ति के दुबारा आने का इंतजार था.

वह जिंदगी के आगे के सफ़र के लिए फ्रेश हो चुकी थी.



இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

More hindi story from कलमकार सत्येन्द्र सिंह

Similar hindi story from Abstract