Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win
Turn the Page, Turn the Life | A Writer’s Battle for Survival | Help Her Win

Gairo

Abstract Others

3.6  

Gairo

Abstract Others

गंगलोड़ू

गंगलोड़ू

3 mins
153


नदी किनारे एक बड़े से ढुंगे1 के ऊपर बैठा मैं कुछ सोच रहा था, क्या? पता नहीं । सर्दियों का अंत हो रहा था, पर फिर भी आज सुबह, सूर्य की आहट होने के कुछ समय पहले, मंदी बर्फ़ गिरी थी । कभी तेज़ वेग से बहती नदी, कुछ कोस आगे बने बाँध के निर्माण से, अब विरल हो चली थी । इसी विरल नदी का एक सुस्त, शीर्ण सा किनारा किसी कुंद धार की तरहं पत्थरों को अध्गीला कर रहा था । उस आलसी किनारे ने नदी के गोल गंगलोड़़ों2 को, दोनों दिशाओं में, मीलों तक, दो वर्गों में बाँट दिया था । कुछ(जो दीर्घकाल से नदी के भीतर थे) चिफले3 , कुछ सूखे और उनमे से कई सूखे गंगलोड़े ऐसे भी थे जिनके ऊपर श्वेत बर्फ़ अलंकृत थी । यही बर्फ़ से ढके गंगलोड़े और उनके बगल में बहती नदी का धीमा किनारा मेरी मन:स्थिति को पारलौकिकता में भेज रहा था । इस भव्य दृश्य ने मेरे निर्विचार मंथन को और भी गहरा कर दिया था । तभी नदी के दुसरे किनारे से आती एक नर्म खिलखिलाहट ने मेरे ध्यान समेत मेरी दृष्टी को उस पार खींचा । वह किनारा, किसी टापू-तट की तरहं, बालू से सम्पूर्ण था और उसमे मेरी ओर के किनारे की अपेक्षा कम गंगलोड़े थे । उसी ठंडी, गदगदी बालू पर नंगे पैरों में एक छोटी नौनी4 खेल रही थी । परन्तु उसका यह खेल कोई साधारण खेल नहीं था । सफ़ेद कपड़ों और अपने चाँदनीं बालों की प्यारी सी चोटी में सजी वह बच्ची अपने इर्दगिर्द नाना प्रकार के, छोटे-बड़े ढुंगे इकठ्ठा कर रही थी । कुछ पत्थर उसकी हतेली में आ जाते तो कुछ, भारी भरकम, बड़ी मश्क़त्त (पर पूरे उत्साह में) के बाद, उसके द्वारा तय की गयी सोनियोजित जगह पर जम जाते । वो उन आड़े-तिरछे, गोल-सपाट ढुंगों को एक के ऊपर एक, बड़े विचित्र कोणों पर अकल्पनीय रूप से संतुलित कर ये मीनार मानिंद ढांचे खड़ी कर रही थी । जब अंततः उसने इन अविश्वसनीय मीनारों से बने घेरे को पूर्ण किया तो उसकी ख़ुशी का कोई क्षितिज नहीं था । वह उल्लास में उस घेरे के अंदर बाहर, नाचती-फांदती फिर रही थी और उसकी हँसी की संतोषजनक आवाज़ें नदी की कल कल करती ध्वनि की साथ मिलकर पूरी घाटी में एक आलौकिक संगीत बजा रही थी । मै इसी संगीत और रमणीय दृश्य में प्रमात हो गया था । तभी बादलों की गरज और सर पर पड़ते ढाँडो5 की मार ने मेरी मादकता तोड़ कर मुझे धरातल वापस बुलाया । मेरी नज़र जब उस पार पड़ी तो वहाँ कोई भी नहीं था । वह छोटी नौनी गीली रेत पर अपने नन्हे पदचिन्ह छोड़ कर उसी तरहं पहाड़ों में कहीं ग़ायब हो गई थी जिस प्रकार मेरे सर के ऊपर का सूरज पहाडों के पीछे कहीं चुप गया था । सब कुछ बदल गया था । यह बदलाव था सुस्त नदी का वेग में, सुबह का शाम में, धुप का बारिश में, संगीत का शोर में और समक्षता का एकांत में बदलना । यदि कुछ नहीं बदले थे तो बस उस नौनी द्वारा रचित गंगलोड़ों के अविश्वसनीय रूप से संतुलित ढांचे । किन्तु हाँ, उन गंगलोड़ों के ऊपर अब बर्फ़ की जगह ढाँडों का मुकुट सजा था ।


1. ढुंगे - बड़े पत्थर

2. गंगलोड़ - नदी किनारे के गोल पत्थर

3. चिफले - फिसलन भरे

4. नौनी - लड़की5. ढाँडों - ओले



Rate this content
Log in

More hindi story from Gairo

Similar hindi story from Abstract