घड़ी
घड़ी
मानव निर्मित घड़ी, बिन बैटरी के, रुक जाती है, परंतु हमारे जीवन की घड़ी, हमारे अंतिम सांसों तक, चलती रहती है, हम उसे आगे पीछे नहीं कर सकते, हर घड़ी, हर पल हमारा जीवन, एक कदम आगे बढ़ता जाता है, इसे चाह कर भी हम रोक नहीं सकते, अतीत में भी नहीं ले जा सकते।
इसीलिए हर घड़ी, का इस्तेमाल हमें सोच समझ कर करना चाहिए, क्योंकि हमारे पास कितना समय है, यह हममें से कोई नहीं जानता, और ये बात हम सभी जानते हैं कि, सिर्फ हमारे कर्म हमारे साथ जाएंगे, और कुछ भी नहीं।
इसीलिए हमारे जीवन की, हर घड़ी हर पल को, अच्छे कामों में लगाना चाहिए, ताकि हमारे इस संसार से जाने के बाद भी, लोग हमारे अच्छे कर्मों के द्वारा, हमें याद रखें।
