STORYMIRROR

Shikha Pari

Abstract Drama

4  

Shikha Pari

Abstract Drama

एक्सेप्ट कीजिये

एक्सेप्ट कीजिये

1 min
284

औरत कर सकती है 

एक्सेप्ट कीजिये

भाई नहीं है फिर भी जी सकती है बहनें

पति के बिना वो खुश रह सकती है


अगर पति बुरा है वो उसको छोड़ सकती है

तलाक ले सकती है

सर ऊँचा करके रह सकती है

ऑफिस जा सकती है


45 की उम्र के बाद भी वो

कैरियर पर ध्यान दे सकती है

मोटी हो सकती है, सांवली हो सकती है,

लम्बाई कम हो सकती है

वो प्रेम कर सकती है


शादी के बाद भी

वो एक शादी टूटने पर

दूसरी शादी कर सकती है

वो खुश रह सकती है

अपने फैसले खुद ले सकती है

वो निभा सकती है

ज़िन्दगी अकेले जी सकती है


बच्चे को सिंगल मदर बनके

भी पाल सकती है

शादी के बाद माँ बाप को

अपने पास रख सकती है

घर अकेले चला सकती है


वो क्या नहीं करती ?

वो तेजाब नहीं फ़ेंक सकती है

वो बलात्कार नहीं कर सकती

पति के ऊपर हाथ नहीं उठा सकती।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract