STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Abstract

3  

Kunda Shamkuwar

Abstract

दिल दुनिया दोस्ती इटीसी

दिल दुनिया दोस्ती इटीसी

1 min
215

"आपको पता है ना दोस्ती की कोई कीमत नही होती rather दोस्ती अनमोल होती है।" वह बड़ी संजीदगी से कहने लगी।


"अरे, ऐसा कुछ भी नहीं,ये सब अफवाहें है। आज मुझे दोस्ती की कीमत मालूम हो गयी। दोस्ती एक्चुअली बहुत सस्ती होती है शायद सात साढ़ेसात हज़ार रुपये मात्र।" दूसरी ने जवाब दिया।एक लंबी साँस लेकर फिर कहने लगी,"दोस्ती कोई अनमोल वनमोल नहीं होती है, बड़ी सस्ती होती है।उसकी कीमत बस चंद रुपये ही होती है।वैसे कुछ मूर्ख लोग होते है जो दोस्ती जैसे जुमलों के सहारे जिंदगी काटने की बातें करते रहते है।


यह दुनिया बहुत प्रैक्टिकल है।उसे क्या लेना देना होता है emotions से? इस दुनिया में तो सिर्फ लेन देन ही चलता रहता है।यह पैसा बड़ा ताक़तवर होता है।वह एक झटके से सब कुछ मिट्टी में मिला देता है।सारे अहसास, भरोसा,बेशुमार प्यार और भी बहुत कुछ बातें जो किसी भी दोस्ती की बुनियाद होती है।

देखिए जिंदगी में पैसा ही सब कुछ होता है,वह बहुत सारी चीजों पर भारी पड़ता है।दिल, दोस्ती और प्यार ये सब फालतू चीजे है जो जिंदगी में सिर्फ तकलीफें देती है,बिल्कुल किसी घर के कबाड़ जैसे जिनसे हमें जल्द से जल्द छुटकारा पा लेना चाहिए।"


वैसे मेरे जैसे लेखक होते है वह थोड़े बेवकूफ़ ही होते है।कुछ भी लिखते रहते है जैसे मैं यह सब लिख रही हुँ।

तो चले, जिंदगी में हम इसी सोच के साथ आगे बढ़ते है की हाथ मे ढेर सारे रुपये हो चाहे जिंदगी सिफर ही क्यों न हो .....


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract