STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Romance Action Classics

4  

V. Aaradhyaa

Romance Action Classics

छोटी दुर्गा की अवहेलना क्यूँ

छोटी दुर्गा की अवहेलना क्यूँ

1 min
247

छोटी दुर्गा की अवहेलना क्यूँ

भव्य पंडाल सजा हुआ था।

आज दुर्गापूजा का आखिरी दिन था।


"अरे, कुलसुम को पहली पंगत में किसने बिठाया ?

तुम लोगों को ऊँचनीच का लिहाज़ है कि नहीं ?

पहली पंगत में बिराहमीण बैठेंगे। समझे! "

पंडिताइन कुलसुम को भोज खाते हुए

देखकर भृकुटी तानकर बोलीं।


अब भला भूखे पेट कुलसुम को कैसे पता चलता कि

उसे पीछेवाली पंगत में बैठना था।

"दादी,आप ही तो कहती हो

लड़कियाँ दुर्गा का रूप होती हैं,


तो दुर्गापूजा में छोटी दुर्गा की अवहेलना क्यूँ ?"

 शरण्या के ज्वलंत प्रश्न ने सभी पंडित ज्ञानी

को निरुत्तर कर दिया था

आज भी यह प्रश्न अनुत्तरित है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance