STORYMIRROR

poonam Godara

Romance

4.5  

poonam Godara

Romance

चार कदम फिर साथ चल दो न

चार कदम फिर साथ चल दो न

1 min
357


आज फिर उदास हूँ मैं 

लगता हैं बिल्कुल अकेली हूँ मैं 

एक अरसा हो गया 

तूने हाल नहीं पूछा मेरा 

बस एक बार 


पहले की तरह 

समझ लो न मेरे चेहरे की उदासी 

और फिर कह दो न 

कि यूं उदास मत हो 

छोटी सी बात पर 


यूं खामोश मत हो 

मैं हर वक्त साथ हूँ तुम्हारे 

ये तसल्ली तुम एक बार और दो न 

कितना वक्त गुजर गया 

हम मिले नहीं एक दूसरे से 


महज एक मुलाकात और कर लो न

क्या चल रहा हैं इन दिनों 

तेरी ज़िन्दगी में

ये सवाल एक बार तुम 

और कर लो न 


मैं थक गयी हूँ 

अकेले चलते-चलते 

चार कदम तुम फिर 

साथ चल दो न।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance