कुछ अल्फ़ाज तेरे सपनो के नाम..
कुछ अल्फ़ाज तेरे सपनो के नाम..


यूँ खोये से,
खामोश से,
निराश से,
क्यूँ हो?
ये डर तो नहीं
कि अगर हार गया,
अगर बिखर गया,
अगर मिट गया,
तो क्या कहेंगें लोग?
अगर सपना
दिल से देखा है न!!
तो मत सोचो ये बात
बस कहो खुद से कि
एक खूबसूरत सा जो
सपना है मेरा
वो खुदा को भी
बडा़ प्यारा है,
तुम्हारे ख्वाब की किस्मत में
लिखा है मुकम्मल होना,
तभी तो तुम
चल रहे हो
इस खूबसूरत से
सफर में,
तो क्यूं न
महसूस करो तुम
अपने सपनों की उड़ान को,
उन्हें पा लेने की
बेसब्री को ,
ताकि जिस दिन
मिल जाये तुम्हारे ख्वाबों को
अपनी मंजिल
उस दिन तुम
कह सको अपने सपनों से कि
"बड़ी ही शिद्दत से चाहा था मैंने तुम्हें
तभी तो बयान नहीं पा रहा हूँ
अपनी खुशी को
अल्फा़जों में.......!