बिन फेरे हम तेरे
बिन फेरे हम तेरे


रिया और सुजीत दोनों पंजाब के रहनेवाले, एक महीने के बाद शादी थी उनकी, बेइंतिहा महोब्बत करते थे एक दूसरे से। अचानकबॉर्डर से आर्डर आया सुजीत को की "उसे ड्यूटी पे वापस आना है थोड़े दिनों के लिए।
आज दोपहर को रियासे मिलने आया था सुजीतउसने रियाको बतायादोनों का ही मूड ऑफ था।
रिया रोने लगीऔर सुजीतको लिपट गई और बोली-
"तुम्हे रोकना तो मुमकिन नहीं हैड्यूटी पे जा रहे हो, मगर ये समझ लो, एक महीने के बाद हमारी शादी है, तुम वापस आये तो हमारी खुशहाल ज़िंदगी होगी मगर तुम वापस ना आये तो इतना समझ लो के मेरे लिए तुम्हारे सिवा सब गैर ही है।
में किसी से शादी नहीं करुँगी। मैंने तुम्हें अपना हमेशा के लिए मान लिया है।
अगर खुदना खस्ता तुम ना रहेतो ये समझ लेना पूरी ज़िंदगी तुम्हें याद करके ही काटूंगी। बस मन से बिन फेरे तेरी हो चुकी हूँ।"
इतना सुनके सुजीत बोला"रिया सिर्फ तुम्हारे लिए ही वापस आऊंगा।"और भारी मन लिए चला गया और रिया अपनी महोब्बत को जाते हुए देख रही थी।