STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Tragedy

3  

Priyanka Gupta

Tragedy

अब तो हम भी खेल सकते हैं ..........

अब तो हम भी खेल सकते हैं ..........

1 min
179


एक चाय की थड़ी पर काम करने वाला छोटू और ढाबे पर काम करने वाला राजू आपस में बात कर रहे थे .

राजू ," आजकल तो हमें खेलने को भी मिल जाता है.पहले तो केवल गाली सुनने को और मार खाने को मिलती थी."

छोटू ,"कोई कोरोना आया है."

राजू ,"ये कोरोना जरूर ईश्वर का कोई अवतार है .जिसने हमारे दुखों को दूर करने के लिए जनम लिया है ."


दोनों बाल श्रमिकों के लिए कोरोना का अर्थ था ,कार्य से मुक्ति।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy