STORYMIRROR

Abasaheb Mhaske

Tragedy

4  

Abasaheb Mhaske

Tragedy

आग तो लगी है यहाँ भी और वहां भी ...

आग तो लगी है यहाँ भी और वहां भी ...

1 min
328

आग तो लगी हैं यहाँ भी और वहाँ भी

फ़र्क सिर्फ इतना है वहाँ मिडिया बिकी नहीं

क्या फर्क पड़ता अपने हो या बेगाने

सच्ची देशभक्ति को कुर्बानिया ही देना है


यह तो सदियों से चलता आया है

मुगल ,अंग्रेज ,फ्रेंच , डच ,हिटलर

चाहे क्यों ना हो हमारे अपने चुने हुये

सच और झूट की लड़ाई तो अटल है


अपना देश मिटटी के लिए मर मिटनेवाले

कल भी थे ,आज भी हैं और कल भी रहेंगे

दुःख तो सिर्फ इतना है जुल्म ढानेवाले

हमारे अपने हैं खैर वो भी एक इतिहास रहा है


क्या करें ? समाज में नहीं आता जब

दो - दो हाथ करने का वक्त आता है

तब तकलीफ तो होती है पर जरुरत भी 

संघर्ष तो अटल हैं रामायण हो महाभारत!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy