STORYMIRROR

Praveen Gola

Romance

3  

Praveen Gola

Romance

यूँ ही एक रात अचानक

यूँ ही एक रात अचानक

1 min
180


#SMBoss
#Ballad

यूँही एक रात अचानक ,
वो मिले हमसे ऐसे  ,
बिन देखे उसे ....
हम हँस दिये जैसे  |

वो वर्चुअल मिलना ,
अजीब सा था बड़ा  ,
उनसे उलझते - उलझते ,
हम दिल कहीं दे बैठे |

फिर सिलसिला शुरू हुआ ,
रातों को जागने का ,
वो हममे हम उनमे ,
कब सिमटे और कैसे  ?

उमंगें जवान ज़िस्मों की हुईं ,
एक - दूसरे की ख्वाईश्यें पूरी हुईं ,
धीरे - धीरे इश्क परवान चढ़ा ,
कितने किस्सों का इम्तिहान हुआ |

आज भी इश्क अपना मरा नहीं ,
जब जिसे चाहत हो दूसरा आता यहीं ,
कुछ किस्से कभी खत्म नहीं होते ,
क्योंकि वो दिलों से नहीं रूहों से ज़वान होते ||





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance