STORYMIRROR

Harsh Singla

Tragedy

2  

Harsh Singla

Tragedy

यह नमक का शहर है

यह नमक का शहर है

1 min
289


कहाँ ज़ख्म खोल के बैठ गया पगले

यह नमक का शहर है।


यहाँ टूथपेस्ट में नमक हो न हो

दूसरों के ज़ख्म के लिए बहुत है।

यह नमक का शहर है।


यहाँ मतलब का पहर है

सब खुदगर्ज़ो का कहर है

न किसी ख़ुशी की यहाँ लहर है

यह नमक का शहर है।


यहाँ ज़ख्म पर मरहम लगाने वाला कोई न है

मरते को पानी पूछने वाला कोई न है

जले पर बर्फ लगाने वाला कोई न है

आग पर पानी डालने वाला कोई न है।


यह नमक का शहर है

यहाँ लिबास के अंदर इंसान कोई न है।


यहाँ अंधकार का ही पहर है

होती न कोई सहर है

मतलब की बहती नहर है

खुदगर्ज़ी की लहर है

यह नमक का शहर है।

यह नमक का शहर है।।


संभल कर रहना ज़रा

तमाशा देखने वाले बहुत हैं यहाँ।


हर किसी के सामने अपने ज़ख्म मत खोलना

नमक से होली खेली जाती है यहाँ।


क्योंकि यह नमक का शहर है

यह नमक का शहर है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy