ये मोहब्बत तो नहीं
ये मोहब्बत तो नहीं
तुम घर देर से लौटो,
और,
मैं कोई सवाल न करूं,
ये मोहब्बत तो नहीं।
मैं फ़ोन करूं,
तुम्हारा फोन व्यस्त हो,
और,
मैं कोई सवाल न करूं,
ये मोहब्बत तो नहीं।
मैं गुस्सा करुं तुमपे,
तुम खामोश रहो,
और मैं कोई सवाल न करूं,
ये मोहब्बत तो नहीं।
मैं बिंदीया, चुड़ी, लाने को कहुं,
तुम खाली हाथ लौटो,
और मैं कोई सवाल न करूं,
ये मोहब्बत तो नहीं।

