मुझसे बात किया कर
मुझसे बात किया कर
मैं ऐसे ही रुठ जाऊं ,
तुम मुझे मनाने को ,
घंटो मुझसे बात किया करो।
सुनो,
हर रोज तुम,
कोई न कोई बहाना बना दिया करो,
कभी घर देर से आने का,
कभी मेरी बातें भूल जाने का,
मेरे रुठने पे ,
तुम चुप ना रहा करो
बस ,
घंटों मुझसे बात किया करो....!!!

