STORYMIRROR

संदीप सिंधवाल

Abstract

4  

संदीप सिंधवाल

Abstract

यार मेरा बेखबर

यार मेरा बेखबर

1 min
322

बेवजह के हमको बहाने नहीं आते

यार बेखबर है हमें मनाने नहीं आते।


दूर जा बैठे हैं किनारे एक उम्मीद से 

नासमझ पास हमें बुलाने नहीं आते।


बात कोई बड़ी नहीं थी बस यों ही

छोटी बात में रंग जमाने नहीं आते।


हम उनसे खफा रहें भी तो कब तक

अदाओं से हमको सताने नहीं आते।


उनकी बेरुखी भी अच्छी लगती है

नखरे वो हमको दिखाने नहीं आते।


भीग जाऊं मैं इश्क की बारिश में 

बेरहम से बादल बरसाने नहीं आते।


दूरियां बनाई तो प्यार पाने के लिए

यार मेरा वो दूरियां घटाने नहीं आते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract