STORYMIRROR

Manoj Kumar

Romance Others

4  

Manoj Kumar

Romance Others

यार चले तुम आना मौसम की तरह

यार चले तुम आना मौसम की तरह

1 min
289

क्या कह दूँ मैं, इस धड़कन से

जो तुम ही हो, गुलशन की तरह।      गायिका

यार चले तुम आना, मौसम की तरह

ओ मेरे यार चले तुम आना मौसम की तरह


मैं कैसे कहूँ जो दिल में तू

रहती हरदम, उलझन की तरह

यार चले तुम आना मौसम की तरह।        गायक

देखो यार चले तुम आना मौसम की तरह


तू  भी  आये घर सजना

तो याद कभी भी आये ना     गायिका

देखूं जब जी भर के तुझे

तो याद कभी भी सताए न


सारे  मोती  चमक  रहे  हैं

याद  में  तेरी  है  धड़कन।    गायक

तेरी  मिले नैना जो मुझसे

तो टूटे ख़्वाब का इक दर्पण


घर आओ तुम, मेरे दिलबर

मैं खनकी हूँ इक कंगन की तरह....     गायिका


यार चले तुम आना मौसम की तरह

ओ मेरे यार चले तुम आना मौसम की तरह


कैसे रहूँ मैं तेरे बिना अब।    २।   गायिका

रहना पाऊँ हो के जुदा अब


मैं तेरे साथ हूँ उम्र यूँ सनम

ना जाऊँ कभी छोड़ के कसम

तू भी ना जा मुझसे हो के जुदा


यार चले तुम आना मौसम की

 मेरे यार चले तुम आना मौसम की तरह।  गायिका


मैं कैसे कहूँ जो दिल में तू

रहती हरदम, उलझन की तरह

यार चले तुम आना मौसम की तरह।        गायक

देखो यार चले तुम आना मौसम की तरह


मेरे यार चले तुम आना मौसम की तरह।    गायिका

देखो यार चले तुम आना मौसम की तरह


गाने का तर्ज- यार बदल ना जाना मौसम की तरह

फिल्म- तलाश



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance