STORYMIRROR

Sonal Bhatia Randhawa

Romance

3  

Sonal Bhatia Randhawa

Romance

यादों के ख़त

यादों के ख़त

1 min
348


बंद लिफ़ाफ़े में

ख़तों जैसी

चंद यादें है

कुछ तेरी हैं

कुछ मेरी हैं

और कुछ

हम दोनों की।


एक स्कूटर

किराए का

दो कमरों का

छोटा सा घर

सुबह से शाम

भटकना दर दर।


एक दराज़ में

पैसे रोज़ रखना

गिन गिन कर

जलती गरमी

यूँ पसीने से तर

कभी रात तो

कभी भागना दिन भर।


बहुत दूर आ गए

यूँ ही भागते

इन रास्तों पर

लेकिन आज भी

जब ये बंद लिफ़ाफ़े

खुल जाते हैं

हमसे ही फिर

पहचान हमारी

कर जाते हैं !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance