यादें
यादें
यादों के झरोखों से
हम बीते लम्हों को
झाँक लेते हैं !
प्यार के क्षण को
यूँ ही
हम याद कर लेते हैं !
पहले तो हम
अपने ख्यालों में,
ही संजोया करते थे !
पर अब तो
दुर्लभ तस्वीर को भी
अपने कैमरों में
कैद कर लेते हैं !
