यादें तुम्हारी तो पास हैं
यादें तुम्हारी तो पास हैं


तुम पास हो न हो
यादें तुम्हारी तो पास हैं!
ख्वाब में भी ख्वाहिश तुमसे मिलन की
तुम्हारी खुशी मे खुशी
तुम्हारी ख़लिश में ख़लिश इस जनम की
तुम्हारे सलामती के खातिर
करते रब से अरदास हैं
तुम पास हो न हो
यादें तुम्हारी तो पास हैं!
पवन संग खुशबू लिए हुए है
अली भी मकरंद पिये हुए है
तेरी मौजूदगी एहसास से हैं हम जिंदा
तेरे हर अदा पर हैं हम दिल से फ़िदा
भूल चुके दुनिया तुझमे खोकर
जाने तुझमे ऐसी क्या खास है
तुम पास हो न हो
यादें तुम्हारी तो पास हैं।