Yaadein
Yaadein
शौक नहीं था मुझे यूं किसी पर मर मिटने का
बस पल भर में मुझे क्या हो गया मुझे पता ही नहीं चला,
सिर्फ उसकी एक झलक देख के
मनमौजी सा हो गया,
आज बहुत तड़प रहा हूं उसे दोबारा मिलने को
लेकिन वह इतनी दूर चली गई के अब बस,
उसकी याद और तस्वीरों के सहारे जी रहा हूं।
