माँ बाप
माँ बाप
मां बाप यह दोनों वह दुनिया के
सबसे अजीब मोती हैं
जो हर किसी की जिंदगी में
कोहिनूर से भी कीमती है
लेकिन आज के दौर में मां-बाप की
कोई इज्जत अहमियत ही नहीं कर रहा है
खुद कुरान, बाइबल और
भगवत गीता में भी लिखा है
कि खुद खुदा के बाद मां बाप का
दर्जा दुनिया में सबसे बुलंद है।
