STORYMIRROR

syed abdul Basith

Romance

3  

syed abdul Basith

Romance

आई लव यू मेरी जान

आई लव यू मेरी जान

1 min
315


प्यार किया मैंने तुझ से

पहली बार नहीं कई बार

क्योंकि तू मेरा था

बचपन का प्यार


तुझ को कैसे समझाऊं

के तू मेरे लिए क्या है

दिन के 24 घंटे बस

तुझे ही याद याद

करता रहता हूं


लेकिन तू क्या जाने

मेरे प्यार को इकरार को

खैर तू मेरी जिंदगी में

आने वाली है

यह सोचे बेताबी

छाई रहती है


आई लव यू मेरी जान

बस जल्दी से बन जा

अब मेरी जिंदगी की

पहचान



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance