आई लव यू मेरी जान
आई लव यू मेरी जान
प्यार किया मैंने तुझ से
पहली बार नहीं कई बार
क्योंकि तू मेरा था
बचपन का प्यार
तुझ को कैसे समझाऊं
के तू मेरे लिए क्या है
दिन के 24 घंटे बस
तुझे ही याद याद
करता रहता हूं
लेकिन तू क्या जाने
मेरे प्यार को इकरार को
खैर तू मेरी जिंदगी में
आने वाली है
यह सोचे बेताबी
छाई रहती है
आई लव यू मेरी जान
बस जल्दी से बन जा
अब मेरी जिंदगी की
पहचान

