STORYMIRROR

Vanita Khandare

Tragedy

4  

Vanita Khandare

Tragedy

सोशल मिडिया

सोशल मिडिया

1 min
389


केहते हैं कि सोशल मिडिया से,

जिंदगी आसान हो गयी है ...

माना कि दो लोगो के बीच की दूरी मिट गयी है,

लेकीन,पहले वाली जिंदगी कहीं खो गयी है ..


इस सोशल मीडिया की दुनिया में

बच्चों का बचपन अधूरा रह गया..

कहां, कहानियां और मैदान वाले खेल थे

वह आज, मोबाईल का जमाना आ गया..


व्हॉट्स ॲप पे चॅटिंग करते करते,

आपस मे बाते करना तो,हम भूल ही गये..

इंस्टाग्राम पे रिल्स शेअर करते करते,

किताबो से सुविचार पढना भी तो भूल ही गये है..


ए सोशल मीडिया वाली जिंदगी,

कूछ फॉर्मल सी हो गयी है..

सच कहूं तो, जिंदगी एक,

कठपुतली सी हो गयी है..



Rate this content
Log in

More hindi poem from Vanita Khandare

Similar hindi poem from Tragedy