याद
याद
हमें खो कर कहोगे , तुम याद आते हो।
हम सुनेंगे कैसे कि , तुम याद आते हो।
तुम हँसते थे, मेरी दिल की हालत पर,
रो दोगे कह कर तुम ,तुम याद आते हो।
दिल के ख्वाब पर, जो पशेमा होते थे,
ख्वाबों मे कहोगे तुम ,तुम याद आते हो।
है इक चाँद तुम्हारे आंगन मे माना,
तारों से कहोगे तुम, तुम याद आते हो।
हमे खो कर कहोगे तुम याद आते हो,
हम सुनेंगे कैसे की तुम याद आते हो।

