वतन के पहरेदार
वतन के पहरेदार
वतन के पहरेदारों को,
नमन हम बारम्बार करें
अमन चैन की नींद हम
सोते
वंदन उनको बारम्बार करें
देश के लिए जो मर-मीट जाते
ऐसे वीरों पर अभिमान करें
सत्य, अहिंसा पर हम चलकर
नव भारत निर्माण करें
युगों-युगों से इतिहासों में
जिन वीरों ने बलिदान दिये
उन वीरों की शहादत को
शत-शत नमन बारम्बार करे
भारत माता के सपूतों की
माँ के बलिदानों का, परमवीर चक्र सम्मान करें
स्वतंत्रता, आज़ादी का
तिरंगा नील गगन में फेहरा कर
गर्व से आह्वान करे
तीज-त्योहारों के इस देश में
प्रेम, भाईचारे में समरसता के
दीप जला कर उत्सव का उल्लास भरे
देश के नारियों का सम्मान करें
जन-जन में प्रचार करें
सब रंगों में एक रंग
तिरंगे के रंगों का
सब मिलकर सम्मान करें
विविधता में एकता के
रंगों को बारम्बार भरे
अखंड भारत का सुखद स्वप्न साकार करें
मानचित्र में भारत का विस्तार करें
सारे विश्व मे वन्देमातरम् का जयघोष करें
वतन के पहरेदारों को नमन बारम्बार करें।