STORYMIRROR

Dr J P Baghel

Tragedy

3  

Dr J P Baghel

Tragedy

वसुधा ही कुटुंब है ?

वसुधा ही कुटुंब है ?

1 min
424

वसुधा ही कुटुंब है लेकिन किसका भाई ?

कैसा यह कुटुंब जिसमें हो रोज लड़ाई ? १


इस वसुधा पर जन्म हुआ मैं भी जीता हूं 

किसे फिकर मैं क्या खाता हूं क्या पीता हूं । २


मैं हूं व्यक्ति कुटुंब अगर यह मेरा होता  

मेरे सुख दुख में वह भी तो हंसता रोता ।


देशों का कुटुंब होती यदि वसुधा सारी 

होती क्यों आपस में लड़ने की लाचारी ।


सारी वसुधा टुकड़े-टुकड़े में बिखरी है 

कैसा है कुटुंब जिसमें ये घृणा भरी है ।


ना जाने अब तक कितने पैगंबर आए 

वसुधा को कोई कुटुंब-सा जोड़ न पाए ।


झूठी सब कल्पना झूठ सारे नारे हैं 

हम भारत के लोग झूठ के ही मारे हैं ।

                            


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy