STORYMIRROR

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Drama

2  

શૈમી ઓઝા "લફ્ઝ"

Drama

वोट

वोट

1 min
201

एक वोट की ताकत देखो,

देश का नकशा कैसे बदल जाता है,

देश शेर के हाथ आ जाये

तब देश ऊँचा सिर करता है।


मोदी नाम सुने तो अफगानी खुश होते है,

पाकिस्तान का हुरिया बदल जाता है,

दिये वचनों को खरा उतरे मोदी दादा की जय,

दिल्ली की गद्दी आपके नाम साहब,

दुनिया मैं भारत को विकसीत बनाया।


मोदी जाए विदेश मैं तो शेर कहलावे,

नाम सुने भारत का तो अमेरिका सलामी देता है,

तिरंगा हमारा गर्व से लहराता है,

मोदी दादा जीत आपकी गुलाम है।


बहनों-बेटियों को इज्जत मिली,

२ सालों में भारत बदल गया,

मोदी दादू ने गुजरात के पानी की ताकत दिखाई,

शब्दकोष को बदल के रख दिया।


देश के गद्दारों को सही स्थान दिखाया,

वो शेर अभिनंदन सर ने दुश्मन देश को 

अंदर से हिलाया,


अभिनंदन शब्द की वीरता से पहचान कराई,

पाकिस्तान को धूल चटाई,

दुश्मन के मुँह से "आह" निकाली,

मोदी दादा जय हो,

शहीदों के परिवार की उम्मीद हैं आप। 


दादू जीतना लिखे आपकी 

शान मैं इतना कम है,मोदी दादा आयेगे ,

भारत को विकसित देश बनायेगे, सफलता 

की और कदम बढ़ाया

मोदी दादा जय हो आपकी जय हो 


जय हो मोदी की, भारत की जनता की,

अभिनंदन की जय हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama