STORYMIRROR

Dhanraj Baviskar

Action Inspirational

3  

Dhanraj Baviskar

Action Inspirational

वो होते है एक स्त्री और पुरुष?

वो होते है एक स्त्री और पुरुष?

1 min
353

बचपना निकला, तो जवान होता है

एक स्त्री हो या पुरुष ?

जब एक दूसरे की और देखते है

तो उड़ जाते है होश


वो होते है एक स्त्री और पुरुष ?


देखते ही देखते दो दुनिया बदल जाती है

बहुत दिनों के बाद जब दोस्त मिलते है

तो उनकी कहानी बच्चों में ही दम लेती है


संसार हर तरफ मोड़ ही मोड़ लेता है

दोनों के सिवा ना चले

ऐसा ही रंग भी बेकार भी मोड़ लेता है


वो होते है एक स्त्री और पुरुष ?


साथ रहने के कसमें, और रस्में खाते है

देखो दो दिल कैसे जीते है

फिर भी दो नैया कुछ पार लगाते है


बेखुदी जिंदगी पर, कुछ व्यक्ति नमक छिड़कते है

कोई तकदीर के लिपट में

गुमराह की तरह रहा करते है


कौन क्या परखे ये रिश्ते नाते, ये रब ही जानता है

वो दो पल के मेहमान है सिवा

ऐसा धरती पर रब संसार करने भेजता है


वो होते है एक स्त्री और पुरुष ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action