STORYMIRROR

Dhanraj Baviskar

Inspirational

4  

Dhanraj Baviskar

Inspirational

उन वीरों का सरहद से पैगाम आते

उन वीरों का सरहद से पैगाम आते

1 min
184

ये आंधी तूफानो से टकराते चलते हैं

कानों में हमारे सारे देश के नारे गूंजते हैं

उन वीरों का सरहद से पैगाम आते हैं ।।१।।


हंसता खेलता ये परिवारों को

दुश्मनों ने उजाड़ दिया

इस वतन का वचन उन वीरों ने

माॅॅं के ऑंचल छिपा दिया

हम कुुर्बान हो जाएंगे भारत माते के लिए

हम ऑंंच न आने देगें, हम सब वीर कसम खाते हैं

कानों में हमारे सारे देश के नारे गूंजते हैं

उन वीरों का सरहद से पैगाम आते हैं ।।२।।


वो बचपन वो गलियों की यादे आती हैं हमें

दिल में समाकर साथ ले के जाना हैं हमें

ऐ भारत मां तेरी गोद में हम सब वीरगति हो जाते हैं

कानों में हमारे सारे देश के नारे गूंजते हैं

उन वीरों का सरहद से पैगाम आते हैं ।।३।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational