विश्व कैंसर रोग दिवस
विश्व कैंसर रोग दिवस
कैंसर होने के संभावित सूची में
अब सामान्य व्यक्ति भी आया है।
कैंसर से पीड़ित आज एक व्यक्ति का शव
मैने देखो जमीन पे पाया है
जो कैंसर रोग का मजाक उड़ाते थे
जो कैंसर रोग को उपहास बनाते थे
वह स्वयं आज कैंसर रोग से पीड़ित खुद को पाया है
आज विश्व कैंसर दिवस आया है
कैंसर मौत रूपी राक्षस बन
सामान्य जीवन में प्रवेश कर आया है
धूम्रपान सिगरेट या बीड़ी का सेवन
करने का अंजाम अब मौत बन कर आया है
आम व्यक्ति भी आज कैंसर से फेफड़े
पेट मूत्रशाय रोग का शिकार हो आया है
आज विश्व कैंसर रोग दिवस मनाया जायेगा
लोगो में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता
दिलाया जाएगा
लेकिन बड़ी दुख की बात है धूम्रपान सिगरेट पान के प्रति
भारत सरकार कोई ठोस कदम ना उठाएगा।
