विरासत
विरासत
विरासत में बच्चों को क्या दे जाओगे
अश्लील वातावरण
ताकि ये या तो बलात्कारी बनकर
सलाखों के पीछे जिंदगी काटे
या कमजोर काया को लेकर छिपते रहें
ताक़तवर से अपनी रक्षा में असमर्थ
क्या दिया विरासत में और क्या दे रहे हो
भ्रष्टाचार, भाई भतीजा वाद, आतंकवाद, बेकारी, मक्कारी की जहरीली फसल
जो भाई भाई का गला काटती है
अलगाव वाद की वो तलवार
जो धर्म के नाम पर लोगों को बांटती है
तुम्हारे पास शेष है ही क्या, जो तुम दोगे
सिवाय जलते हुए शहरों के
धर्म, जाति, समाज के नाम पर जमीन के टुकड़े टुकड़े करके दोगे अपने बच्चों को
झूठ नाम कर जाओगे अपने बच्चों के
कारखानों से निकली दूषित वायु, दूषित जल
वृक्ष हीन भूमि
ताकि साँस लेने के लिए उन्हें मास्क पहनना पड़े एक ऐसा हिन्दुस्तान दे जाओगे
जिसकी रीढ़ टूटी हो, ढांचा चरमराया हो
शासक भ्रष्ट और भविष्य अंधकारमय हो
एक ऐसा भारत दे जाओगे
जो धर्म के नाम पर विभाजन की कगार पर हो
क्या लिख जाओगे इनके नाम
ये कि कैसे लुटा जाता है
पिटा जाता है, खामोशी से सब कुछ कैसे
सहा जाता है
क्या ये फिर तुम्हें माफ़ कर सकेंगे
कभी नहीं, यकीनन नहीं।
