स्वच्छ भारत
स्वच्छ भारत
बड़े जोश के संग सरकार ने अपनी
स्वच्छ अभियान चलाया था
स्वच्छ बनेगा अब अपना भारत
सुंदर सपना दिखाया था ||
जन-जन का इसमे पैसा लगा
तब ये मूर्तरूप में आया था
बड़े पैमाने पर चला देश में
नयी सोच का डंका बजाया था ||
अच्छी कोशिश बदलाव की थी ये
विज्ञापन पर खूब दिखाया था
कहीं-कहीं तो प्रभाव दिखा
पर सबके समझ ना आया था ||
स्वच्छ होगा कैसे देश हमारा
जब कूड़ा-कचरों गली-सड्को पर फैक के आया था
गंदगी का अम्बार लगाकर
हर जन खुशियाँ खूब मनाया था ||
इधर-उधर कर थूक के सब
मार्ग भी गंदा करके आया था
एक-दूजे पर दोष लगाकर
हर नागरिक मुस्काया था ||
स्वच्छ भारत, अगर चाहिए तो
सबको आगे आना होगा
शर्म छोड़कर साफ-सफाई पर
ध्यान थोड़ा लगाना होगा ||
