STORYMIRROR

Rajani Gupta

Action

2  

Rajani Gupta

Action

वीरों की संतान

वीरों की संतान

1 min
596


वीरों की संतान हो तुम

कायरता कभी न करना

चलीस मारने वालों के

घर पर सितम धरना।


माना उनको वापस

ला न सकेंगे हम

फिर भी उनकी शहादत का

बदला लेकर रहना।


छप्पन इंची सीने की

शान बनाये रखना

माँ भारती के लालों की

आन निभाते चलना।


सर कुचल कर रख दो

इन आस्तीन के साँपों का

ऐसे ही अंत होगा

इन पापियों के पापों का।


भारत माँ के दुश्मन के लिये

ढाल नहीं तलवार हैं हम

अंबर से धरा तक

खूँ से लाल कर देंगे,


ओ पाक तेरे नापाक इरादों का

कत्ल हम कर देंगे

जो शहीद हुए हैं वतन के लिये

उनका क़र्ज उतार कर रख देंगे।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action