STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Classics Inspirational

4  

Vimla Jain

Action Classics Inspirational

मेरा प्यारा परिवार

मेरा प्यारा परिवार

1 min
1.6K

मेरा परिवार बहुत प्यारा है।

हर जगह से न्यारा है।

जहां प्यार विश्वास और समर्पण बसता है।

एक को हो मुश्किल तो सब है साथ।


ऐसा प्यारा है मेरे परिवार का साथ।  

रहते हैं सब अलग-अलग मगर फिर भी

एक आवाज पर सब हैं साथ।


जिस तरह से एक हाथ की

मुट्ठी खोलो तो उंगलियां है

अलग-अलग मगर बंद करो

तो मुट्ठी है साथ।


ऐसा प्यारा है मेरा परिवार।

जहां प्यार बसता है अपरम्पार।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action