दोनों की कीमत एक दूसरे से है
दोनों की कीमत एक दूसरे से है
जीवन है तो
मृत्यु भी है
रंग उजला है तो
रंग काला भी हैं
प्लस है तो
माइनस भी है
सुख है तो
दुख भी है
हंसी है तो
रूदन भी है
बेहतर है तो
कमतर भी है
जय है तो
पराजय भी है
तेज है तो
मध्यम भी है
काला है तो
गोरा भी है
लंबा है तो
छोटा भी है
आदि है तो
अंत भी है
मस्ती है तो
थकान भी है
क्रिया के विपरित
प्रतिक्रिया भी है
एक के बगैर
दूसरे की
कीमत भी
नहीं होती है
हां की कीमत
अपनी जगह है
ना की भी कीमत
अपनी जगह पर है
या यूँ कहें की
दोनों की कीमत
एक दूसरे से है।
