STORYMIRROR

Anuradha Kumari

Action Classics

3.7  

Anuradha Kumari

Action Classics

अनुराधा कुमारी

अनुराधा कुमारी

1 min
1.9K


क्यों याद आते हो इतना,

हमने तेरा क्या  बिगाड़ा  है

कभी नींदो में तो कभी ख्वाबों में।

ख्वाव हटती नहीं दिल से

ये कैसा हसीन नजारा है।


दिलकश बड़ा है तेरा याद आना,

मुश्किल बड़ा है, तेरा भुलाना।

क्या हुआ जो दूर चले गये संनम

मेरे दिल में है बस तेरा फ़साना।


तरपता है दिल मेरा, तेरे बिना

तुझे क्या पता ये कितनी बड़ी सजा है।

तेरा इंतजार करना दिल की मर्जी है  

तू आये न आये ये तेरी रजा है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action