मेरे प्यारे पापा
मेरे प्यारे पापा
मुझे पता है ! जब मैं इस दुनिया में आई भी न
थी .. तब ही आपने मेरे लिए न जाने कितने
सपने सजाया था..।
मेरे प्यारे पापा .....,
जब मैं इस घर में आई तो ..! मेरे घर में लक्ष्मी
आई है सारे रिश्तेदारों को यही बताया था ..।
मेरे प्यारे पापा....,
जब मेरे जुबान से पहली बार पापा सुने तो...!
खुश होकर गले से लगाया था।
मेरे प्यारे पापा.....,
जब मैं स्कूल जाने लगी तो...! मेरी बेटी अब
पढ़ने लगी है सबको यही बताया...।
मेरे प्यारे पापा.....,
जब मैं कॉलेज जाने लगी तो ...! मेरी बेटी
अब मेरा नाम रौशन करेगी मन ही मन यही
सपने सजाया था...।
मेरे प्यारे पापा....,
भले ही मैं एक सरकारी ऑफिसर न बन पाऊं
ये मेरी किस्मत की बात है। " पर" मैं एक
अच्छी बेटी जरूर बनूंगी मैंने पापा को यही बताया था ....।

