STORYMIRROR

Premdas Vasu Surekha 'सद्कवि'

Action Others

4  

Premdas Vasu Surekha 'सद्कवि'

Action Others

मानवता हार गई

मानवता हार गई

1 min
1K

इस जमाने में कौन है और ऐसा कौन है

जो मानवता को जिंदा रखने के लिए है

सब अपनी खुमारी और अपनी अय्याशी में डूबे हुए हैं 

किसी को शासन की दरकार है

तो किसी को पैसों की दरकार 

अरे मानवता तो मर रही 

कौन

किसका 

प्यासा किरदार है 

फिर भी इस जमाने में

किसी को समझाना बेकार है 

क्योंकि सब की अति हो चुकी है

और मानवता डूबती जा रही है 

शब्दों में बयां करना सार्थक नहीं 

फिर भी यह बात सच है

मानवता मरती जा रही है

बहरूपिया जैसे लोग 

देश के शासन पर सत्तारूढ़ है 

उन्हें मानवता से कोई सरोकार नहीं

 बस अपना शासन ही सब कुछ है 

लेकिन याद रखो इस धरा पर कोई भी शाश्वत नहीं है

आज नहीं तो कल 

और कल नहीं तो परसों 

कुछ नया तो होगा

कौन है जो मानवता को जिंदा रखेगा

वही शाश्वत होगा



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action