वीर महान
वीर महान
जिसके साहस के आगे दुर्बल
है तीर कमान
देश का रखवाला है
वीर महान वीर महान
जो सच्चाई को छोड़ना पाए
हिंसा से नाता जोड़ ना पाए
हर संकट में साहस लाए
वीर महान ..........
न्योछावर है प्राण
है जिसका दीवाना सारा जहान
देश का रखवाला है वह
वीर महान वीर महान
जो रखता है अपने हाथों में
दुश्मन की कमान
ना पकड़ सका है कोई शत्रु
उसकी लगान
देश का रखवाला है वह
वीर महान वीर महान
धरती सींची है जिसने अपने लहू से
आज ज्वाला उठी है वहीं से
शत्रु जन्मे कहीं से
नाश होगा भारत की जमीन से
वीरता का प्रमाण देंगे
शत्रु के प्राणों के लिए अपने प्राण भी त्याग देंगे
वीर वीरों का वीर है जिसकी
महिमा निराली नमो वीर
दुश्मन भी कांप उठा है
क्योंकि आज हर देश प्रेमी जाग उठा है